नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दीपम सचिव अरुणीश चावला ने शुक्रवार को कहा कि वित्त मंत्रालय सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की साप्ताहिक पूंजी समीक्षा कर रहा है और ऐसी रणनीतियों पर काम कर रहा है जो भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक जोखिमों से बचा सकें।
निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का अब कुल बाजार पूंजीकरण में लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा है और सरकार को विश्वास है कि वे अपना पूंजीगत व्यय जारी रखेंगे।
चावला ने कहा, “हम सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की साप्ताहिक आधार पर पूंजी समीक्षा कर रहे हैं और ऐसी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं जो हमारी अर्थव्यवस्था को भू-राजनीतिक जोखिमों से बचा सकें।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, साथ ही रूस के साथ व्यापार को लेकर ‘जुर्माना’ भी लगाया है। ये शुल्क सात अगस्त से लागू होंगे।
शुल्क की घोषणा के बाद से शेयर बाजार में गिरावट जारी है। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में नुकसान में रहें। इसका कारण व्यापार संबंधी चिंताओं और वैश्विक बाजारों में व्यापक बिकवाली के दबाव के बीच फार्मा, धातु और आईटी शेयरों में गिरावट है।
भाषा अनुराग रमण
रमण