नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत चार आईआईटी समेत सात प्रतिष्ठित संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता दी है।
यह कदम बृहस्पतिवार को परियोजना मंजूरी एवं सलाहकार समिति की मंजूरी के बाद उठाया गया।
ये उत्कृष्टता केंद्र महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में देश की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षमता को मजबूत करने के लिए अनुसंधान करेंगे।
महत्वपूर्ण खनिज उन्नत प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा एवं अंतरिक्ष जैसे रणनीतिक क्षेत्रों के अलावा, स्वच्छ ऊर्जा और गतिशीलता जैसे उभरते क्षेत्रों के लिए बेहद जरूरी हैं।
खान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन संस्थानों में आईआईटी बंबई, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी-आईएसएम धनबाद और आईआईटी रुड़की शामिल हैं।
राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन की शुरुआत महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए की गई है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण