लखनऊ, एक अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्किल दरों में 15 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की गयी है और नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक महानिरीक्षक (स्टांप) रमेश चंद ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, ‘सर्किल दरों में 10 साल बाद संशोधन किया गया है। पिछली बार 2015 में संशोधन किया गया था। जहां तक लखनऊ में संपत्ति की कीमतों में औसत वृद्धि का सवाल है, कृषि भूमि की कीमत में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि आवास (गैर-कृषि) के लिए भूमि की कीमतों में 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।’
उन्होंने आगे कहा कि दरों में संशोधन क्षेत्र विशेष की क्षमता के अनुसार किया गया है। रमेश चंद ने कहा कि इस वर्ष के संशोधन में प्रतिशत वृद्धि की मात्रा लगभग 2015 के समान ही है।
यह संशोधन तीन मानदंडों पर किया गया है। पहली श्रेणी नौ मीटर से कम चौड़ी सड़क पर स्थित गैर-कृषि भूमि के लिए प्रति वर्ग मीटर दरों की है। इसके बाद साधारण दरें और प्रीमियम दरें हैं।
अशोक मार्ग पर प्रीमियम श्रेणी में 25 प्रतिशत का इजाफा (26,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से 32,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर) किया गया है। इसी तरह, अशोक मार्ग पर साधारण श्रेणी की दर 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 30,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की गई है।
अशोक मार्ग से जुड़ी नौ मीटर से कम चौड़ी सड़क पर स्थित गैर-कृषि भूमि की श्रेणी दर 30,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 33,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की गई, यानी 10 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।
गुलिस्तां कॉलोनी में प्रीमियम श्रेणी के साथ-साथ साधारण श्रेणी में 29 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इंदिरा नगर सेक्टर-1 में सर्किल दरों में 31 प्रतिशत की वृद्धि की गई। एपी सेन रोड पर प्रीमियम श्रेणी और साधारण श्रेणी दोनों में 29 प्रतिशत की वृद्धि की गई। दरों में और भी कई परिवर्तन किये गये हैं।
भाषा अरुणव मनीष आनन्द
संतोष
संतोष