नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) भारत ने शुक्रवार को वर्ष 2025-26 के लिए शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) योजना के तहत यूरोपीय संघ को 5,841 टन चीनी निर्यात की अधिसूचना जारी की।
टीआरक्यू, यूरोपीय संघ (ईयू) को अपेक्षाकृत कम शुल्क के साथ निर्यात की मात्रा के लिए एक कोटा है। निर्यात के कोटा सीमा तक पहुंचने के बाद, अतिरिक्त निर्यात पर अधिक शुल्क लागू होता है।
विदेश व्यापार महानिदेशक ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा, ”वर्ष 2025-26 (अक्टूबर 2025 से सितंबर 2026) के लिए टीआरक्यू के तहत भारत से यूरोपीय संघ को निर्यात की जाने वाली 5,841 टन चीनी की मात्रा अधिसूचित कर दी गई है।”
इसमें कहा गया कि जरूरी हुआ तो एपीडा की सिफारिश पर यूरोपीय संघ को चीनी के तरजीही निर्यात के लिए मुंबई के विदेश व्यापार के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा चीनी निर्यात की पात्रता और मात्रा के संबंध में मूल प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण