26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

डीयू ने दूसरे चरण में स्नातक पाठ्यक्रमों में 71,366 छात्रों के दाखिले की पुष्टि की

Newsडीयू ने दूसरे चरण में स्नातक पाठ्यक्रमों में 71,366 छात्रों के दाखिले की पुष्टि की

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार शाम छह बजे तक 2025 और 2026 शैक्षणिक सत्र के लिए सीट आवंटन के दूसरे दौर के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में 71,366 छात्रों के दाखिले की पुष्टि की और अपने ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) के तहत तीसरे दौर और ‘मिड-एंट्री विंडो’ कार्यक्रम की भी घोषणा की।

‘मिड-एंट्री विंडो’ उन पात्र अभ्यर्थियों के लिए दूसरा अवसर होता है, जो नियमित आवेदन अवधि के दौरान आवेदन नहीं कर सके थे।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अनुसार, विश्वविद्यालय अपनी समावेशी प्रवेश नीतियों को लागू करना जारी रखे हुए है और अब तक प्रवेश पाने वालों में 136 अनाथ और 942 एकल बालिकाएं शामिल हैं।

कुल 31,046 छात्रों ने अपनी आवंटित सीट को विकल्प के तौर पर चुन लिया है, जबकि 36,663 छात्रों ने बेहतर विकल्प की उम्मीद में ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुना है।

विश्वविद्यालय ने दूसरे चरण के तहत शुल्क भुगतान की समय सीमा एक अगस्त रात 11 बजकर 59 मिनट तक बढ़ा दी है।

डीयू द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में 24,843 नए आवंटन और 27,314 ‘अपग्रेड’ हुए, जो पहली सूची के बाद एक महत्वपूर्ण फेरबदल को दर्शाता है।

पहले चरण में 43,741 उम्मीदवारों ने ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुना था जिसके बाद यह आंकड़ा सामने आया है। पहले दौर में 69 कॉलेजों और 79 पाठ्यक्रमों में 71,624 उपलब्ध यूजी सीट के मुकाबले 93,166 सीट की पेशकश की गई थी।

पहले चरण में कुल 62,565 उम्मीदवारों के दाखिले की पुष्टि हुई थी।

विश्वविद्यालय ने सीएसएएस-यूजी प्रवेश के तीसरे चरण के लिए विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया, जो शनिवार (दो अगस्त) को शाम पांच बजे से रविवार (तीन अगस्त) को शाम चार बजकर 59 मिनट तक ‘अपग्रेड एंड प्रेफरेंस रिकॉर्डर विंडो’ के साथ शुरू होगा।

आवंटन की तीसरी सूची मंगलवार (पांच अगस्त) को शाम पांच बजे जारी की जाएगी, जिसके बाद पांच से छह अगस्त तक कॉलेजों द्वारा आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन किया जाएगा। इस चरण के तहत शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि सात अगस्त है।

‘मिड-एंट्री विंडो’ आठ अगस्त शाम पांच बजे से 10 अगस्त शाम चार बजकर 59 मिनट तक खुली रहेगी, जिससे वे छात्र भी आवेदन कर सकेंगे जो पिछले चरणों में शामिल नहीं हो पाए थे या पहले अस्वीकृत हो गए थे।

‘मिड-एंट्री’ के लिए 1,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क लिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार इस अवधि के दौरान अपने विषय को संपादित कर सकते हैं या दस्तावेज संबंधी समस्याओं को ठीक कर सकते हैं।

‘मिड-एंट्री विंडो’ से पहले आठ अगस्त शाम पांच बजे रिक्त सीटों का डेटा प्रदर्शित किया जाएगा।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles