26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

मुख्यमंत्री ने मिजोरम की राजधानी आइजोल से स्थानांतरित करने के लिए ‘गुपचुप’ कदम उठाया: एमएनएफ

Newsमुख्यमंत्री ने मिजोरम की राजधानी आइजोल से स्थानांतरित करने के लिए ‘गुपचुप’ कदम उठाया: एमएनएफ

आइजोल, एक अगस्त (भाषा) मिजोरम के मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लालदुहोमा सेरछिप जिले के थेनजोल को राज्य की राजधानी बनाने की ‘गुपचुप’ कोशिश कर रहे हैं और इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए केंद्र से धन की मांग कर रहे हैं।

आइजोल से लगभग 93 किलोमीटर दूर थेनजोल शहर सेरछिप निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यहीं से लालदुहोमा 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में लगातार निर्वाचित हुए थे।

एमएनएफ महासचिव जोडिनपुइया ने आरोप लगाया कि लालदुहोमा ने थेनजोल को राज्य की राजधानी बनाने के लिए केंद्र को एक याचिका प्रस्तुत की है, जिसे वह लोगों से छिपा रहे हैं।

जोडिनपुइया ने आइजोल स्थित एमएनएफ कार्यालय में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने 24 अप्रैल को मिजोरम के मुख्य सचिव और दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर को ‘आइजोल से हटाकर थेनजोल को राजधानी बनाने’ संबंधी विषय पर पत्र भेजकर इस मामले पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने को कहा।”

उन्होंने दावा किया कि पार्टी द्वारा प्राप्त कई आधिकारिक दस्तावेजों में यह भी सामने आया कि आइजोल से हटाकर थेनजोल को राज्य की राजधानी बनाने की योजना बनाई जा रही है।

एमएनएफ नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केवल आइजोल में भीड़भाड़ कम करने के लिए थेनजोल को एक ‘शांति नगर’ के रूप में विकसित करने की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि लालदुहोमा ने न तो अपनी वास्तविक योजना का खुलासा किया और न ही इस मामले पर मिजोरम के लोगों, खासकर आइजोल के निवासियों से परामर्श किया।

जोडिनपुइया ने कहा, “हम मुख्यमंत्री से थेनजोल को राज्य की राजधानी बनाने की अपनी गुप्त योजना स्पष्ट करने की मांग करते हैं।”

इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क नहीं हो सका।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles