धर्मस्थल (कर्नाटक), एक अगस्त (भाषा) पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को धर्मस्थल में दो स्थानों पर खुदाई में कोई कंकाल नहीं मिला।
शिकायतकर्ता द्वारा चिह्नित 15 स्थानों में से छठे स्थान से कंकाल बरामद होने के एक दिन बाद नेत्रवती नदी तट के पास स्थित सातवें और आठवें स्थान पर कड़ी सुरक्षा के बीच खुदाई की गई।
हालांकि, फॉरेंसिक और पुलिस टीमों को इन स्थलों पर कोई मानव अवशेष नहीं मिले। पुलिस के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपना अभियान तेज कर दिया है और चिह्नित स्थानों पर खुदाई के लिए अतिरिक्त कर्मियों, उत्खनन श्रमिकों और भारी मशीनों को तैनात किया है।
आने वाले दिनों में अन्य स्थलों का और सत्यापन होने की उम्मीद है।
अब तक, केवल छठे स्थान से कंकाल बरामद हुए हैं, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
धर्मस्थल में पिछले दो दशकों में सामूहिक हत्याकांड, दुष्कर्म और शवों को दफनाने के आरोपों के बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच दल गठित किया है।
शिकायतकर्ता (एक पूर्व सफाईकर्मी जिसकी पहचान उजागर नहीं की गई है) ने दावा किया है कि उसने 1995 और 2014 के बीच धर्मस्थल में काम किया था और उसे धर्मस्थल में महिलाओं तथा नाबालिगों समेत कई लोगों के शवों को दफनाने के लिए मजबूर किया गया था।
भाषा
अविनाश नेत्रपाल
नेत्रपाल