26.2 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

सीमा पार हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, अमृतसर में चार धरे गये

Newsसीमा पार हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, अमृतसर में चार धरे गये

चंडीगढ़, एक अगस्त (भाषा) अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार अवैध हथियार तस्करी के दो अलग-अलग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों की खेप उठाई थी। इन हथियारों का इस्तेमाल अन्य गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता स्थापित करने और क्षेत्र की शांति भंग करने के लिए किया जाना था।

यादव ने बताया कि बरामद हथियारों में दो पिस्तौल, चार 0.30 बोर पिस्तौल और एक 0.32 बोर पिस्तौल तथा छह कारतूस शामिल हैं।

पुलिस ने हथियारों के अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है जिससे आरोपी खेप पहुंचाने जा रहे थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपियों की पहचान सिकंदरजीत सिंह (19), प्रदीप सिंह उर्फ बब्बल (43), जर्नैल सिंह (34) और एक नाबालिग (17) के रुप में हुई है।

सम्पूर्ण तस्करी गिरोह का पता लगाने के लिए आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने हेतु आगे की जांच जारी है।

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सिकंदर एक किशोर के साथ पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था।

भाषा

राखी रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles