25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

आयरलैंड में दूतावास ने भारतीयों पर हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर परामर्श जारी किया

Newsआयरलैंड में दूतावास ने भारतीयों पर हमलों के बाद सुरक्षा को लेकर परामर्श जारी किया

(अदिति खन्ना)

लंदन, एक अगस्त (भाषा) आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एक परामर्श जारी कर राजधानी डबलिन और उसके आसपास हुए हाल के हमलों के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं व्यक्त कीं तथा भारतीय नागरिकों से सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने का आग्रह किया।

ऑनलाइन जारी किए गए परामर्श में कहा गया, ‘‘हाल में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘दूतावास इस संबंध में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। साथ ही, आयरलैंड में सभी भारतीय नागरिकों को परामर्श दिया जाता है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए सतर्कता बरतें और सुनसान इलाकों में जाने से बचें।’’

यह परामर्श 19 जुलाई को डबलिन के तलाग्ट उपनगर में पार्कहिल रोड पर 40 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति पर हुए हमले के बाद जारी किया गया है। स्थानीय लोगों ने इस हमले को ‘‘विवेकहीन, नस्ली हिंसा’’ बताया है।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, पीड़ित कुछ सप्ताह पहले ही आयरलैंड पहुंचा था, जब तलाग्ट के पार्कहिल रोड पर उस पर हमला हुआ।

आयरलैंड में पुलिस को ‘गार्डाई’ के नाम से जाना जाता है, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है और आयरलैंड में भारतीय राजदूत अखिलेश मिश्रा उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है।

घटना के कुछ दिन बाद दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘डबलिन के तलाग्ट में एक भारतीय नागरिक पर हमले के संबंध में, दूतावास पीड़ित और उसके परिवार के संपर्क में है। सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। दूतावास इस संबंध में संबंधित आयरिश अधिकारियों के संपर्क में भी है।’’

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles