नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश कैडर की 1983 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सोनाली मिश्रा ने शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की नयी महानिदेशक (डीजी) के रूप में कार्यभार संभाला। रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि यह आरपीएफ के 143 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी महिला को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोनाली मिश्रा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह 31 अक्तूबर, 2026 को अपनी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहेंगी।
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अपनी पेशेवर दक्षता, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के लिए पहचानी जाने वाली सोनाली मिश्रा के पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन/भर्ती) के साथ-साथ पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल और मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल की निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं।’’
इसने कहा कि मिश्रा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में भी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्हें कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी कार्य करने का अंतरराष्ट्रीय अनुभव है। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार उनकी उत्कृष्टता और पेशेवर प्रतिबद्धता को मान्यता देते हैं।
मंत्रालय ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल को भारत के विशाल रेल नेटवर्क पर रेलवे संपत्ति की सुरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा और अपराध की रोकथाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसने कहा कि मिश्रा के दूरदर्शी और समावेशी नेतृत्व से बल को नयी दिशा मिलेगी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘राज्य और केंद्र के पुलिस संगठनों में उनके व्यापक अनुभव से बल के आधुनिकीकरण, क्षमता वृद्धि और सामुदायिक भागीदारी को नयी गति मिलने की उम्मीद है।’’
मंत्रालय ने कहा कि मिश्रा विशेष रूप से अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और मानव तस्करी तथा यात्रियों के खिलाफ अपराध जैसे संगठित अपराधों की रोकथाम में आरपीएफ की भूमिका को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
कार्यभार संभालने के बाद मिश्रा ने सतर्कता, साहस एवं सेवा के मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘बल ने अपनी नयी प्रमुख का गर्मजोशी से स्वागत किया है और उनके नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करने की उम्मीद जताई।’’
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल