मुंबई, एक अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गोवंडी इलाके में रहने वाली 43 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से अपने छह महीने के बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महिला आर्थिक तंगी से जूझ रही थी और वे दोनों एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे।
यह मामला बृहस्पतिवार शाम तब सामने आया, जब महिला की एक कपड़ा फैक्टरी में काम करने के दौरान अपनी सहयोगी से कहासुनी हो गई और उसने उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने छह महीने के बेटे की हत्या कर दी है क्योंकि वह आर्थिक रूप से उसका पालन-पोषण करने में असमर्थ थी। उसने बताया कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और उसका बेटा भी एचआईवी से संक्रमित था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने स्वीकार किया कि उसने घर पर पालने में सो रहे बेटे का तकिए से दम घोंट दिया। जब पुलिस महिला के घर पहुंची तो बच्चा पालने में अचेत अवस्था में मिला। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
पुलिस ने महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल