25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

भारत के स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन

Newsभारत के स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन

लंदन, एक अगस्त (भाषा) तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के चार चार विकेट से इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर समेटने के बाद भारत ने शुक्रवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक दो विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल कर ली।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 51 रन और रात्रिप्रहरी आकाश दीप चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने केएल राहुल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए।

कंधे की चोट के कारण क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और इंग्लैंड ने 247 रन पर अपना नौंवा विकेट गंवा दिया। इस तरह उसने 23 रन की बढ़त हासिल की।

इंग्लैंड के लिए जाक क्रॉली (64 रन) और हैरी ब्रुक (53 रन) ने अर्धशतक बनाए।

भारतीय टीम सुबह पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी।

भाषा

नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles