25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

मप्र: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को सौंपा आकाशवाणी स्टूडियो का स्वीकृति पत्र

Newsमप्र: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को सौंपा आकाशवाणी स्टूडियो का स्वीकृति पत्र

भोपाल, एक अगस्त (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो स्थापित करने का स्वीकृति पत्र सौंप दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण सचिव संजय जाजू ने यादव से मुलाकात कर उन्हें यह स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री यादव ने इस स्वीकृति के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मालवा क्षेत्र की समृद्ध कला और सांस्कृतिक परम्पराएं हैं।

उन्होंने कहा, “आज के सूचना युग में अन्य जन माध्यमों के साथ प्रसारण माध्यमों का विशेष महत्व है। आकाशवाणी की अपनी प्रामाणिकता है। इस नाते मालवा अंचल में इंदौर के साथ ही उज्जैन एक महत्वपूर्ण केंद्र है जहां आकाशवाणी के स्टूडियो सेटअप की आवश्यकता थी।”

यादव ने कहा कि उन्होंने आठ जुलाई को केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरूगन से मुलाकात की थी और उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र एवं स्टूडियो स्थापित करने का आग्रह किया गया था।

उन्होंने कहा, “भारत सरकार द्वारा इसे स्वीकृत किया गया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने तक आकाशवाणी इंदौर से सप्ताह में छह दिन अल्पकालिक प्रसारण की व्यवस्था की गई है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंहस्थ-2028 के दृष्टिगत जहां अन्य प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं, वहीं आधिकारिक मीडिया के विस्तार की दिशा में उज्जैन में आकाशवाणी सेटअप स्वीकृत किए जाने की उपलब्धि महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “उज्जैन एवं मालवा क्षेत्र के स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन की दृष्टि से भी सर्वसुविधायुक्त रेडिया स्टेशन की आवश्यकता थी। कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों तक पहुंचने में मदद होगा।”

यादव ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सामुदायिक रेडियो नेटवर्क का विस्तार उपयोगी सिद्ध होगा। जनहितैषी निर्णयों की सूचनाओं को सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने में विशेष सहायता मिलेगी।”

प्रसार भारती ने भारत में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर प्रसारण सेवाएं बढ़ाने की पहल की है।

आकाशवाणी के लोकप्रिय चैनल अब स्मार्टफोन, टैबलेट और पर्सनल कम्प्यूटर पर गुणवत्तापूर्ण आडियो के साथ सुने जा सकते हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles