25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

गुरुग्राम: सहजीवी साथी की हत्या के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

Newsगुरुग्राम: सहजीवी साथी की हत्या के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

गुरुग्राम, एक अगस्त (भाषा) हरियाणा पुलिस के एक कांस्टेबल को सोहना स्थित किराए के फ्लैट में अपनी सहजीवी साथी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है, वह आरोपी के साले की पत्नी भी थी।

महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी रवींद्र ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि उसके साथ सहजीवी संबंधों में रहने वाली महिला कुछ लोगों के संपर्क में थी और हाल ही में उनके साथ बाहर गई थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब वह वापस लौटी तो उन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद उसने तौलिए से कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

राजस्थान के झुंझुनू की मूल निवासी संगीता नाम की महिला दो साल पहले दिवंगत हुए एक सैन्यकर्मी की पत्नी थी।

पुलिस ने बताया कि तब से वह अपने रिश्तेदार रवींद्र के साथ सोहना स्थित एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रही थी।

पुलिस के मुताबिक, घटना 24 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे हुई, जिसके बाद आरोपी मध्यप्रदेश और फिर जयपुर भाग गया।

इसने बताया कि आरोपी को सोहना अपराध शाखा की एक टीम ने बृहस्पतिवार को पलवल रोड से गिरफ्तार कर लिया।

संगीता के भाई नरेंद्र ने रवींद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सिटी सोहना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles