वाशिंगटन, एक अगस्त (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव द्वारा ‘‘अत्यधिक भड़काऊ बयान’’ दिए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि उन्होंने दो अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों को उचित इलाकों में तैनात करने का आदेश दिया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि मेदवेदेव के ‘‘अत्यधिक भड़काऊ बयानों’’ के आधार पर उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उचित क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है ताकि ये भड़काऊ बयान कहीं गंभीर रुख न अख्तियार कर लें। राष्ट्रपति ने कहा, “शब्दों का सही इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है और अकसर इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह दोबारा नहीं दोहराया जाएगा।”
हालांकि, यह तुरंत स्पष्ट नहीं सका कि ट्रंप के इस आदेश का अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ये पनडुब्बियां नियमित रूप से दुनिया के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करती रहती हैं लेकिन ट्रंप प्रशासन का यह फैसला रूस के साथ संबंधों में एक नया दौर ले आया है।
ट्रंप ने मेदवेदेव को ‘‘रूस का एक असफल पूर्व राष्ट्रपति’’ करार दिया और उन्हें ‘‘अपने शब्दों के इस्तेमाल पर ध्यान देने’’ की चेतावनी भी दी।
मेदवेदेव 2008 से 2012 तक रूस के राष्ट्रपति रहे थे।
एपी जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल