29.5 C
Jaipur
Thursday, August 7, 2025

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे रिश्वत लेने के जुर्म में 12 साल तक रहेंगे नजरबंद

Newsकोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे रिश्वत लेने के जुर्म में 12 साल तक रहेंगे नजरबंद

बोगोटा, दो अगस्त (एपी) कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को शुक्रवार को गवाहों को प्रभावित करने और रिश्वत लेने के एक मामले में 12 साल की नजरबंद की सजा सुनाई गई है।

सजा सुनाए जाने के बाद उरीबे ने कहा कि वह इस सजा के खिलाफ अपील करेंगे। यह सजा लगभग छह महीने से जारी रहे मुक़दमे के बाद सुनाई गई है और सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने सबूत पेश किए कि उरीबे ने उन गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की थी जिन्होंने उन पर 1990 के दशक में एक अर्धसैनिक समूह से संबंध रखने का आरोप लगाया था।

उरीबे ने हालांकि कोई भी कानून के विरुद्ध काम करने से इनकार किया और कहा कि यह सजा राजनीति से प्रेरित है।

उनके वकील ने अदालत से अनुरोध किया था कि उरीबे को फैसले के खिलाफ अपील करने तक रिहा रहने दिया जाए। न्यायाधीश सैंड्रा हेरेडिया ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने बचाव पक्ष के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति सजा से बचने के लिए देश से भाग सकते हैं।

न्यायाधीश हेरेडिया ने पूर्व राष्ट्रपति पर आठ साल के लिए किसी भी सार्वजनिक पद पर आसीन होने पर प्रतिबंध लगाया और उन पर लगभग 776,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया।

पूर्व राष्ट्रपति ने 2002 से 2010 तक अमेरिका के समर्थन से देश में शासन किया था। कोलंबिया में उनकी छवि एक ध्रुवीकरणकारी व्यक्ति की है। कुछ लोग उन्हें देश को एक असफल राष्ट्र बनने से बचाने का श्रेय देते हैं, जबकि कुछ लोग उन्हें 90 के दशक में मानवाधिकारों के उल्लंघन और अर्धसैनिक समूहों की शुरुआत से जोड़ते हैं।

एपी शोभना प्रीति

प्रीति

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles