हैदराबाद, दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्रालय की राष्ट्रव्यापी पहल ‘ऑपरेशन मुस्कान’-11 के तहत जुलाई महीने में तेलंगाना में 7,678 बच्चों को मुक्त कराया गया, जिनमें 6,000 से ज्यादा बच्चों से बालश्रम कराया जा रहा था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ) चारु सिन्हा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में रेलवे और बस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, ईंट भट्टों, मैकेनिक की दुकानों, निर्माण स्थलों, चाय की दुकानों समेत कई स्थानों की पहचान की गई और 12 राज्यों के कुल 7,678 बच्चों (7149 लड़के और 529 लड़कियां) को बचाया गया, जिनमें नेपाल के चार बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इस अभियान में 1,713 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 1,718 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 6,593 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया गया जबकि 1,049 बच्चों को आश्रय गृहों में भेजा गया।
भाषा शोभना जोहेब
जोहेब