26.9 C
Jaipur
Wednesday, August 6, 2025

नवी मुंबई में 13 साल से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया

Newsनवी मुंबई में 13 साल से फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया

ठाणे, दो अगस्त (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने कर्ज न चुकाने पर एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 13 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को बिहार के मूल निवासी आरोपी छोटू मरकट यादव को नागपुर जिले से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, छोटू यादव ने अक्टूबर 2012 में रबाले एमआईडीसी इलाके में भावनाखान उगन यादव (50) की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी और तब से वह फरार था।

जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित ने आरोपी से 25,000 रुपये उधार लिए थे और उसे चुकाने में विफल रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इससे नाराज हुए आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी हत्या कर दी।

भाषा जोहेब

जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles