टोरंटो, दो अगस्त (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने कनाडा के छह फुट आठ इंच लंबे गैब्रियल डायलो को 6 . 4, 6 . 2 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।
फ्रिट्ज का सामना अब चेक गणराज्य के 19वीं वरीयता प्राप्त जिरि लेहेका से होगा जिन्होंने फ्रांस के 15वीं वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स को 3 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से हराया ।
अन्य मैच में अमेरिका के बेन शेल्टन ने हमवतन ब्रेंडन नकाशिमा को 6 . 7, 6 . 2, 7 . 6 से मात दी । अब वह इटली के 13वीं वरीयता प्राप्त फ्लावियो कोबोली से खेलेंगे ।
रूस के छठी वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव ने इटली के लोरेंजो सोनेगो को 5 . 7, 6 . 4, 6 . 3 से हराया । सातवी वरीयता प्राप्त अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने आस्ट्रेलिया के अलेक्जेंडर वुकिच को 6 . 3, 4 . 6, 6 . 3 से मात दी । अब वह आस्ट्रेलिया के ही एलेक्स डि मिनौर से खेलेंगे ।
एपी मोना
मोना