मांट्रियल, दो अगस्त (एपी) दो बार की गत चैम्पियन जेसिका पेगुला नेशनल बैंक ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अनास्तासिया सेवास्तोवा से 6 . 3, 4 . 6, 1 . 6 से हार गई ।
लाटविया की 35 वर्ष की सेवास्तोवा 2018 में 11वीं रैंक पर थी लेकिन अब 386वें स्थान पर खिसक गई । अब उनका सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा जिन्होंने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को 6 . 2, 6 . 4 से हराया ।
अन्य मैचों में विम्बलडन चैम्पियन पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जर्मनी की इवा लिस को 6 . 2, 6 . 2 से हराया । अब उनका सामना डेनमार्क की क्लारा टाउसन से होगा जिन्होंने यूक्रेन की यूलिया स्टारोडुबत्सेवा को 6 . 3, 6 . 0 से मात दी ।
पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने इंग्लैंड का एम्मा राडूकानू को 6 . 2, 6 . 1 से हराया । अब वह यूक्रेन की दसवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना से खेलेंगी जिन्होंने रूस की अन्ना कालिंस्काया को 6 . 1, 6 . 1 से शिकस्त दी ।
छठी वरीयता प्राप्त अमेरिका की मेडिसन कीस ने हमवतन कैटी मैकनैली को 2 . 6, 6 . 3, 6 . 3 से हराया ।
एपी मोना
मोना