मकाऊ, दो अगस्त (भाषा ) भारत के तरूण मन्नेपल्ली का मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार अभियान शुक्रवार को सेमीफाइनल में मलेशिया के जस्टिन होह से तीन गेम में हारने के बाद खत्म हो गा ।
विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर काबिज तेईस वर्ष के मन्नेपल्ली ने मजबूत शुरूआत की लेकिन कई गलतियों के कारण एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 19, 16 . 21, 16 . 21 से हार गए ।
मन्नेपल्ली ने शुरूआत शानदार की और 11 . 6 से बढत भी बना ली लेकिन सहज गलतियों के कारण दबाव में आ गए । जस्टिन होह ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए वापसी की । मन्नेपल्ली ने हालांकि फिर बढत बनाकर पहला गेम अपने नाम कर लिया ।
दूसरे गेम में भी मन्नेपल्ली की गलतियों का सिलसिला जारी रहा और जस्टिन ने 8 . 6 से बढत बना ली । मन्नेपल्ली ने 13 . 13 से वापसी की लेकिन इसके बाद उनके दोनों शॉट बाहर निकल गए । जस्टिन ने 17 . 14 की बढत बना ली और फिर मन्नेपल्ली की लगातार गलतियों का फायदा उठाकर चार अंक लेकर गेम अपने नाम किया ।
निर्णायक गेम में मन्नेपल्ली ने 6 . 3 की बढत से शुरूआत की लेकिन जस्टिन ने जल्दी ही बराबरी की । दोनों 9 . 9 से बराबरी पर थे लेकिन लांग शॉट पर जस्टिन ने दो अंक की बढत बनाई । ब्रेक के बाद उनकी बढत 16 . 9 की हो गई और आखिर में लांग रिटर्न पर चार मैच प्वाइंट बनाकर उन्होंने मुकाबला जीत लिया ।
भाषा मोना
मोना