29.6 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवकों को कुचला,एक की मौत और छह घायल

Newsतेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवकों को कुचला,एक की मौत और छह घायल

सुलतानपुर (उप्र), दो अगस्त (भाषा) सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर कूरेभार से पीढ़ी की ओर जा रही एक कार ने शुक्रवार रात सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में बझना गांव निवासी चंदन शर्मा (25) की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में राजू सिंह, राम नवल , बालमुकुंद , रमेश यादव, रोहित यादव और गोपाल सिंह घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles