मकाऊ, दो अगस्त (भाषा ) भारत का मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान समाप्त हो गया जब लक्ष्य सेन और तरूण मन्नेपल्ली पुरूष एकल सेमीफाइनल मुकाबले हारकर बाहर हो गए ।
विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता और मौजूदा राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य को इंडोनेशिया के अलवी फरहान ने 39 मिनट में 21 . 16, 21 . 9 से हराया ।
वहीं तरूण मन्नेपल्ली को मलेशिया के जस्टिन होह ने तीन गेम के मुकाबले में मात दी । विश्व रैंकिंग में 47वें स्थान पर काबिज तेईस वर्ष के मन्नेपल्ली ने मजबूत शुरूआत की लेकिन कई गलतियों के कारण एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 19, 16 . 21, 16 . 21 से हार गए ।
दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य के लिये यह सत्र कठिन रहा है जो सात बार पहले और दो बार दूसरे दौर से बाहर हो गए । कंधे, कमर और टखने की चोटों से जूझ रहे लक्ष्य ने पेरिस में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले आत्मविश्वास हासिल करने के लिये यह टूर्नामेंट खेला था ।
2003 विश्व जूनियर चैम्पियन फरहान ने शानदार प्रदर्शन करके उन्हें फाइनल में जगह नहीं बनाने दी । विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज फरहान ने 0 . 3 से शुरूआत करके पहले गेम के पहले ब्रेक तक 11 . 7 की बढत बना ली । उन्होंने बेहतरीन ड्रॉप शॉट, रेलियां और स्मैश लगाते हुए लक्ष्य को दबाव में ला दिया ।
लक्ष्य ने भी कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही । बैकहैंड विनर लगाकर उन्होंने स्कोर 13 . 19 किया लेकिन फरहान ने उनका शॉट नेट में जाने के बाद पांच अंक लेकर पहला गेम अपने नाम किया ।
दूसरे गेम में भी यही स्थिति रही । फरहान ने 5 . 4 की बढत बना ली और 38 शॉट की रेली उनके बेहतरीन क्रॉस स्मैश पर खत्म हुई । ब्रेक तक फरहान के पास 11 . 5 की बढत थी । इसे उन्होंने 14 . 6 कर लिया । लक्ष्य का शॉट वाइड जाने और फिर शटल नेट में फंसने के कारण फरहान को 12 मैच प्वाइंट मिले जिस पर उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया ।
पहले मैच में मन्नेपल्ली ने शुरूआत शानदार की और 11 . 6 से बढत भी बना ली लेकिन सहज गलतियों के कारण दबाव में आ गए । जस्टिन होह ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए वापसी की । मन्नेपल्ली ने हालांकि फिर बढत बनाकर पहला गेम अपने नाम कर लिया ।
दूसरे गेम में भी मन्नेपल्ली की गलतियों का सिलसिला जारी रहा और जस्टिन ने 8 . 6 से बढत बना ली । मन्नेपल्ली ने 13 . 13 से वापसी की लेकिन इसके बाद उनके दोनों शॉट बाहर निकल गए । जस्टिन ने 17 . 14 की बढत बना ली और फिर मन्नेपल्ली की लगातार गलतियों का फायदा उठाकर चार अंक लेकर गेम अपने नाम किया ।
निर्णायक गेम में मन्नेपल्ली ने 6 . 3 की बढत से शुरूआत की लेकिन जस्टिन ने जल्दी ही बराबरी की । दोनों 9 . 9 से बराबरी पर थे लेकिन लांग शॉट पर जस्टिन ने दो अंक की बढत बनाई । ब्रेक के बाद उनकी बढत 16 . 9 की हो गई और आखिर में लांग रिटर्न पर चार मैच प्वाइंट बनाकर उन्होंने मुकाबला जीत लिया ।
भाषा मोना
मोना