29.5 C
Jaipur
Thursday, August 7, 2025

ईयरफोन लगाकर पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया किशोर, मौत

Newsईयरफोन लगाकर पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया किशोर, मौत

बलिया (उप्र), दो अगस्त (भाषा) बलिया जिले में रसड़ा थाना क्षेत्र के उदरैना गांव के निकट शुक्रवार शाम ईयरफोन लगाकर संगीत सुनते हुए रेल की पटरी पार कर रहे 16 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार बलिया-मऊ रेल प्रखंड पर उदरैना गांव के समीप अरविंद राजभर (16) शुक्रवार शाम ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पार कर रहा था, तभी वह बलिया की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles