पुणे, दो अगस्त (भाषा) पुणे में ‘ड्रग पार्टी’ मामले में अपने पति की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की महिला इकाई की अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने शनिवार को कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और वह उचित समय पर हर सवाल का जवाब देंगी।
पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे ने यहां अपनी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के कार्यालय में उनसे मुलाकात की। वह राकांपा (एसपी) की महिला इकाई की अध्यक्ष हैं।
रोहिणी खडसे के पति प्रांजल खेवलकर को पुणे के खाराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में 27 जुलाई को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान पुलिस ने वहां से मादक पदार्थ, हुक्का और शराब बरामद करने का दावा किया था। खेवलकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रोहिणी खडसे ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पार्टी संगठन के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शरद पवार से मुलाकात की।
‘ड्रग पार्टी’ मामले में उनके पति की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं न्यायिक प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मामला अब न्यायालय के पास विचाराधीन है। मैं उचित समय पर एक प्रेस वार्ता के जरिए अपना पक्ष सामने रखूंगी। महाराष्ट्र का हर नागरिक जानता है कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिस मादक पदार्थ, चैट और वीडियो की बात की जा रही है, उन सभी सवालों के जवाब उनके पास हैं।
रोहिणी ने कहा, ‘‘मैं सबको सही समय पर जवाब दूंगी। पुलिस कह रही है कि निगरानी के पीछे कोई मंशा नहीं थी, लेकिन यह मानने के पर्याप्त कारण मौजूद हैं कि विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।’’
भाषा राखी दिलीप
दिलीप