26.6 C
Jaipur
Saturday, August 9, 2025

मदन राठौड़ का गहलोत पर वार: ‘मुख्यमंत्री बनने का सपना अब अधूरा ही रहेगा

Newsमदन राठौड़ का गहलोत पर वार: 'मुख्यमंत्री बनने का सपना अब अधूरा ही रहेगा

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राठौड़ ने गहलोत को अपना “मित्र” बताया, लेकिन साथ ही उन पर अपनी ही पार्टी में जहर घोलने का आरोप लगाया।

गहलोत को याद रहता है सब: राठौड़

मदन राठौड़ ने गहलोत के मानेसर घटनाक्रम को भूलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, जब भी वे बोलते हैं, तो ऐसा लगता है कि उन्हें सब याद है।
उन्होंने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर भी कटाक्ष किया और कहा, जब उन्हें ‘नकारा-निकम्मा’ कहा गया था, क्या वो उसे भूल पाए हैं? अगर भूल गए होते, तो आज चर्चा नहीं होती। अगर सच में कुछ भूलना है, तो पायलट से भूलवाओ। क्योंकि यह शब्द उन्हें हमेशा चुभेगा।

15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’, 14 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर राठौड़ ने बताया कि भाजपा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान में राजनीति नहीं होनी चाहिए। हर भारतीय को तिरंगा लगाना चाहिए – चाहे वह सत्ता पक्ष में हो या विपक्ष में।
इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि भाजपा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाएगी।

वायरल कार्यकारिणी बैठक पर प्रतिक्रिया

जयपुर भाजपा की कार्यकारिणी की वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा, मैंने वीडियो चैनल पर देखा। यह पहले कभी नहीं हुआ, और नहीं होना चाहिए। मैं जयपुर जिला अध्यक्ष से बात करूंगा और पूरे मामले की तह में जाऊंगा।

वोटर लिस्ट और कांग्रेस पर निशाना

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा, कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठ फैलाया और निर्दोष लोगों को जेल में डाला। सरसंघचालक जैसे संवेदनशील पद को भी साजिश में घसीटा गया, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि विदेशी नागरिकों को वोटिंग अधिकार देना लोकतंत्र के साथ धोखा है। वोटर लिस्ट में वही नाम रहेगा, जो भारतीय नागरिक हो। गैर-नागरिकों के नाम हटना ही चाहिए।

ये भी पढ़ें:- भविष्य की तकनीक के लिए तैयार हो रहा राजस्थान, AI से लेकर डेटा सेंटर तक बड़े प्लान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles