26.9 C
Jaipur
Wednesday, August 6, 2025

बांग्लादेशी होने के शक में श्रमिकों को ‘हिरासत में’ लेने पर तृणमूल की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना

Newsबांग्लादेशी होने के शक में श्रमिकों को ‘हिरासत में’ लेने पर तृणमूल की टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना

कोलकाता, दो अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के 100 से अधिक प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी होने के शक में महाराष्ट्र में हिरासत में लिए जाने के आरोप के बाद शनिवार शाम तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का एक दल महाराष्ट्र के लिए रवाना हुआ।

तृणमूल के विष्णुपुर विधायक दिलीप मंडल ने हिरासत में लिये गए लोगों में शामिल बाबई सरदार के परिवार से मुलाकात की।

सरदार दक्षिण 24 परगना जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र के जुल्पिया के निवासी हैं।

मंडल ने आरोप लगाया कि तीन साल से मुंबई में मजदूरी कर रहे सरदार को कुछ दिन पहले 105 अन्य बांग्ला भाषी लोगों के साथ हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारे सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर, हम दक्षिण 24 परगना जिले से चार नेताओं को उनकी (हिरासत में लिये गए श्रमिकों) मदद के लिए महाराष्ट्र भेज रहे हैं। बनर्जी ने कहा है कि अगर टीम को कोई समस्या आती है तो वह श्रमिकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए स्वयं महाराष्ट्र जाएंगे।’’

दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि तृणमूल ने पिछले 14 वर्षों में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के बारे में नहीं सोचा और अब वह राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस मुद्दे को उठा रही है।

भाषा खारी संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles