अनंतनाग (जम्मू कश्मीर), दो अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक झरने के जीर्णोद्धार के लिए खोदाई के दौरान ‘शिवलिंग’ सहित प्राचीन हिंदू मूर्तियां बरामद की गईं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मूर्तियां दक्षिण कश्मीर जिले के ऐशमुकाम के सलिया इलाके के करकूट नाग में बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि पत्थर की मूर्तियां खोदाई के दौरान बरामद की गईं और इनमें से कई पर देवताओं की आकृतियां उत्कीर्ण हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग झरने का जीर्णोद्धार कार्य कर रहा है और स्थानीय मजदूरों ने खोदाई कार्य के दौरान इन्हें बरामद किया।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों ने स्थल का दौरा किया। अधिकारियों के मुताबिक, मूर्तियों के निर्माण काल एवं उनकी उत्पत्ति का पता लगाने के लिए जांच के वास्ते श्रीनगर भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘हम इन्हें एसपीएस संग्रहालय में स्थानांतरित कर देंगे, जहां शोधार्थी और विभाग इनका अध्ययन करेंगे।’
यह स्थल कश्मीरी पंडितों के लिए महत्वपूर्ण है, जो इसे करकूटा राजवंश से जोड़ते हैं।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष