31.8 C
Jaipur
Sunday, August 3, 2025

गुरुग्राम में साथी ने बंदूक के बल पर अपराधी को छुड़ाया

Newsगुरुग्राम में साथी ने बंदूक के बल पर अपराधी को छुड़ाया

गुरुग्राम, दो अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक अपराधी को उसके साथी ने बंदूक के बल पर पुलिस हेड कांस्टेबल की हिरासत से छुड़ा लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सादे कपड़ों में तैनात हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह ने शुक्रवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर ब्रिस्टल चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों को रोका। पूछताछ के दौरान दोनों भागने की कोशिश करने लगे।

सिंह उनमें से एक को पकड़ने में कामयाब रहे, लेकिन तभी दूसरे ने गोली चला दी जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद अपराधी ने सिंह पर बंदूक तान दी और अपने साथी को छुड़ाकर दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले।

प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

भाषा नोमान खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles