गुवाहाटी, तीन अगस्त (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि श्रीभूमि जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर उन्हें वापस भेज दिया गया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कड़ी कार्रवाई जारी है। आज तड़के तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को श्रीभूमि से वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।’
पोस्ट के साथ साझा की गई तस्वीर में तीन विदेशी नागरिकों में से एक महिला भी दिखाई दे रही है।
शर्मा ने कहा, ‘अवैध आप्रवासियों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है। असम पुलिस ने अच्छा काम किया है।’
असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं।
भाषा योगेश रंजन
रंजन