हैदराबाद, तीन अगस्त (भाषा) हैदराबाद के निकट एक फार्महाउस में जन्मदिन की पार्टी में कथित तौर पर मादक पदार्थ का सेवन करने के आरोप में छह आईटी पेशेवरों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी राज्य कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार रात चेवेल्ला स्थित फार्महाउस पर छापा मारा और एलएसडी ब्लॉट्स, 20.21 ग्राम हशीश, शराब की बोतलें और तीन कारें जब्त कीं।
इसमें कहा गया कि सभी उपस्थित लोगों की ‘ड्रग डिटेक्शन किट’ का उपयोग करके जांच की गई और वे मादक पदार्थ के सेवन के लिए पॉजिटिव पाए गए।
आईटी क्षेत्र में कार्यरत छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
फार्महाउस के मालिक सहित दो अन्य लोग फरार हैं।
मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम रंजन
रंजन