नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 32 वर्षीय एक महिला को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसके पास चोरी के 34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट जब्त किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि तैमूर नगर निवासी जैस्मिन को एक अगस्त को नियमित गश्त के दौरान पकड़ा गया था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम ने तैमूर नगर के पास जैस्मीन को रोका था और उसके पास से एक बड़ा बैग था। उन्होंने बताया कि महिला के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 34 मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद हुआ।
पुलिस के अनुसार, जैस्मीन एक आदतन अपराधी है और वह चोरी से संबंधित चार मामलों में पहले भी शामिल रह चुकी है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि वह दो लोगों से चोरी के मोबाइल फोन सस्ते दामों पर खरीदती थी और मुनाफे के लिए उन्हें ऊंचे दामों पर बेचती थी।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन