नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) बंगाल के सुमित कुमार रॉय और राजस्थान की भूमिका शुक्ला नौ और 10 अगस्त को बिहार के राजगीर में होने वाली एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर-20 सेवंस चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीमों का नेतृत्व करेंगे।
टीमों का चयन तीन जुलाई को कोलकाता के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में शुरू हुए राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के बाद किया गया।
पुरुष वर्ग में भारत, चीन, यूएई, हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका और मलेशिया की टीमें हिस्सा लेंगी।
महिला वर्ग में मलेशिया की जगह नेपाल रहेगा।
भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, ‘‘एशिया रग्बी अंडर-20 सेवंस चैंपियनशिप एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां एक खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय भविष्य आकार लेना शुरू करता है। हम इस साल विशेष रूप से अपनी पुरुष और महिला दोनों टीमों को घरेलू धरती पर एक साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। ’’
जूनियर पुरुष टीम के उप-कप्तान करण राजभर हैं जबकि अंडर-20 महिला टीम की उप-कप्तान महाराष्ट्र की तनुश्री भोसले हैं।
2022 के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों भारतीय अंडर-20 टीमें महाद्वीपीय स्तर पर एक साथ भाग लेंगी।
भारतीय अंडर-20 पुरुष टीम के कोच फ्रांसिस्को ‘पाको’ हर्नांडेज होंगे जबकि टेरेंस जोसेफ सहायक कोच होंगे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर