29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

उप्र : ‘पीडीए पाठशाला’ में पढ़ाया ‘ए’ फॉर अखिलेश और ‘एम’ फॉर मुलायम, दर्ज हुआ मुकदमा

Newsउप्र : 'पीडीए पाठशाला' में पढ़ाया 'ए' फॉर अखिलेश और 'एम' फॉर मुलायम, दर्ज हुआ मुकदमा

सहारनपुर, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ‘पीडीए पाठशाला’ में ‘ए’ फॉर अखिलेश, ‘डी’ फॉर डिम्पल और ‘एम’ फॉर मुलायम का ककहरा पढ़ाने पर ‘भावनाएं आहत’ होने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक नेता के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामपुर मनिहारन क्षेत्र के निवासी मेम सिंह नामक व्यक्ति ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर सपा के फरहाद गाडा पर आरोप लगाया है कि वह ‘पीडीए पाठशाला’ में बच्चों को ‘ए’ फॉर एप्पल की जगह ‘ए’ फॉर अखिलेश, ‘बी’ फॉर बाबा साहेब, डी फॉर डिम्पल और ‘एम’ फॉर मुलायम सिंह यादव का पाठ पढ़ा रहे हैं। इससे लोगों की भावनाएं ‘आहत’ हुई हैं।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर सपा नेता गाडा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 353 (2)(विभिन्न धार्मिक, जातीय या भाषाई समूहों के बीच शत्रुता, घृणा या दुश्मनी पैदा करने या बढ़ावा देने के इरादे से झूठी जानकारी, अफवाहें या डराने वाली खबरें फैलाना) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(वी) (अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत दस साल या उससे अधिक की सजा वाले अपराध) के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

मुकदमा दर्ज कराने वाले व्यक्ति का आरोप है कि सपा नेता ने ‘पीडीए पाठशाला’ के नाम पर जिन बच्चों को यह पाठ पढ़ाया था, वे बच्चे किसी निजी स्कूल से लाये गये थे। वे उस स्कूल की पोशाक भी पहने हुए थे। सपा नेता ने ग्राम रामनगर में अपने घर पर पीडीए पाठशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से ही सवाल उठने शुरू हो गये थे।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles