29.6 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर पुणे के पुलिस अधिकारियों से मिले सोमैया

Newsमस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर पुणे के पुलिस अधिकारियों से मिले सोमैया

पुणे, तीन अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने रविवार को पुणे में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और शहर में मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की।

सोमैया ने विश्रामबाग थाने में अधिकारियों से मुलाकात की और अपनी मांग के संबंध में एक पत्र सौंपा।

मुलाकात के बाद पूर्व भाजपा सांसद सोमैया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुंबई उच्च न्यायालय और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य को लाउडस्पीकर मुक्त बनाने का आह्वान किया है। मुंबई लाउडस्पीकर की समस्या से मुक्त हो गई है, लेकिन पुणे में इसकी शुरुआत होनी बाकी है, इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुणे के पुलिस आयुक्त और थानों को पत्र लिखकर पुणे को लाउडस्पीकर मुक्त बनाने की अपील की है। मैं इस मामले में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस इलाके (विश्रामबाग थाने के आसपास) में 14 मस्जिदें हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई में लाउडस्पीकर हटाने की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जैसे मुंबई और ठाणे में सभी लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, वैसे ही पुणे में भी किया जाना चाहिए। पुणे के पुलिस आयुक्त मुंबई की तरह पुणे में भी यही प्रक्रिया दोहराएंगे। मेरी पार्टी और मैंने इस मामले की जिम्मेदारी ली है और मैं इस मुद्दे पर पूरे राज्य का दौरा कर रहा हूं। विधानसभा में भी कई विधायकों ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है।’’

उन्होंने कहा कि मस्जिदों में बड़े लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करके दिन में पांच बार नमाज़ पढ़ी जाती है, जो कानून का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि कुछ मस्जिदों में तो पांच-पांच लाउडस्पीकर तक लगे हैं जबकि कई मंदिरों से लाउडस्पीकर पहले ही उतार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं।

सोमैया ने 2008 के मालेगांव विस्फोट और 2006 के मुंबई ट्रेन विस्फोट मामलों में आरोपियों को बरी किए जाने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस, राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस मामले में एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग इसे (मालेगांव विस्फोट मामले को) हिंदू आतंकवाद और सनातन आतंकवाद की संज्ञा देते हैं। मुसलमानों को तुष्ट करने के लिए ये इतने निचले स्तर पर चले जाते हैं। यह एक तरह का वोट जिहाद है।’’

मुंबई ट्रेन विस्फोटों पर उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए खुद मंत्रालय ले गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार मुंबई ट्रेन विस्फोटों की जांच करेगी और असली आरोपियों की पहचान करेगी।’’

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles