जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों के एक समूह ने सांसद राजकुमार रोत के एक बयान का कथित तौर पर विरोध करते हुए हंगामा किया। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झालावाड़ के खंडिया इलाके में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रैली थी। रैली में रोत भी पहुंचे, जो बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के सांसद हैं।
आदिवासियों के एक समूह ने आरक्षण संबंधी एक कथित बयान को लेकर सांसद का विरोध किया और वहां हंगामा हो गया। जब पुलिस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस बल को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि रोत स्थानीय आदिवासी समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इसी दौरान अरविंद भील के नेतृत्व में कुछ लोगों ने सांसद का विरोध किया और हंगामा किया। जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया।
पुलिस के मुताबिक फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत