28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़, आगामी पर्व को लेकर दिये महत्वपूर्ण निर्देश

Newsमुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में बाढ़, आगामी पर्व को लेकर दिये महत्वपूर्ण निर्देश

लखनऊ, तीन अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम एक उच्चस्तरीय बैठक में बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, हर घर तिरंगा अभियान तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों समेत जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

बैठक में मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कई जिलों के अधिकारियों से सीधा संवाद कर स्थिति का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिये कि बाढ़ शरणालय में महिला सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए तथा बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने व बचाव कार्य में छोटी नौकाओं का प्रयोग न करने के सख्त निर्देश दिये।

आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को पीड़ितों को राहत सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ शरणालय में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद आवश्यकतानुसार दवा का वितरण किया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति जर्जर भवन में न रहे, उसे बिना देरी बाढ़ शरणालय में ले जाया जाए।

आदित्यनाथ ने कहा कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दृष्टिगत शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि बरसात को देखते हुए मंदिर परिसर में कही भी बिजली के तार खुले न हों तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी आठ अगस्त की सुबह से नौ अगस्त व 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और नगरीय सेवा की बसों में माताओं और बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालने, 15 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत मंदिरों में साफ सफाई, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग की भी समीक्षा की।

भाषा सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles