29.5 C
Jaipur
Thursday, August 7, 2025

जाली दस्तावेज मामले में उमर अंसारी गिरफ्तार

Newsजाली दस्तावेज मामले में उमर अंसारी गिरफ्तार

लखनऊ, तीन अगस्त (भाषा) दिवंगत नेता मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को रविवार को अदालत में जाली दस्तावेज पेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामला उनके पिता की जब्त की गयी संपत्तियों को छुड़ाने के लिए दायर एक याचिका से जुड़ा है।

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक उमर को जिला पुलिस ने राजधानी लखनऊ में गिरफ्तार किया।

उमर पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त की गई अपने परिवार की संपत्तियों को छुड़ाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर करके अपना दावा सही साबित करने के लिये जाली दस्तावेज अदालत में पेश किए।

बयान के अनुसार उन दस्तावेजों पर कथित तौर पर उमर की मां अफशां अंसारी के जाली हस्ताक्षर हैं। अफशां फरार है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

बयान में कहा गया, ‘‘धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चलने पर उमर अंसारी के खिलाफ मोहम्मदाबाद थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।’’

उमर की गिरफ्तारी के बाद मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा चंदन सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles