बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने की घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने यह जानकारी अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है। बिहार की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने आगे लिखा कि शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है। यह TRE-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में TRE-4 एवं वर्ष 2026 में TRE-5 का आयोजन किया जाएगा। TRE-5 के आयोजन के पूर्व STET का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है।
युवाओं को मिलेगा लाभ
सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद बिहार के स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा। लंबे समय से युवाओं की यह मांग थी कि बाहर से आकर आवेदन करने वालों की जगह स्थानीय अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए। बता दें कि लंबे इंतजार से छात्र इस नीति को लागू करने की मांग कर रहे थे। वहीं इस मांग को लेकर छात्रों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन भी किया था।