29.6 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

सिरोही में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

Newsसिरोही में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

जयपुर, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान के सिरोही जिले में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पिंडवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक भंवर लाल चौधरी ने बताया कि पिंडवाड़ा उपखंड में रोहिड़ा क्षेत्र के भारजा गांव में एक नवनिर्मित दीवार भरभराकर गिर गई और आठ मजदूर मलबे के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पिपली उर्फ दीपाली, काली और दिनेश के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर रोहिड़ा और स्वरूपगंज थानों की टीम मौके पर पहुंचीं तथा स्थानीय निवासियों की मदद से मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

अधिकारियों के अनुसार सभी घायलों को तुरंत आबू रोड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन घायलों को बाद में गंभीर हालत में सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles