जयपुर, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान में जयपुर जिले के बांदीकुई इलाके में सात साल की दिव्यांग बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पीड़िता रविवार दोपहर घर से लापता हुई और शाम को घर के पास मिली। उसके बाद बसवा थाने में मामला दर्ज किया गया।
बसवा के थाना प्रभारी सचिन शर्मा के अनुसार रविवार रात को इस बारे में शिकायत मिली थी। परिजन बच्ची को बांदीकुई अस्पताल ले गए। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
परिजनों के मुताबिक बच्ची रविवार को घर से बाहर गई थी। काफी तलाश के बाद वह घर से थोड़ी दूर एक जगह बैठी मिली। जब बच्ची को घर लाया गया तो वह दर्द से तड़प रही थी। इसके बाद उसे रात में बांदीकुई अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार