29.6 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

मोबाइल फोन छीनने की घटना के दौरान ट्रेन से गिरकर व्यक्ति का एक पैर कटा; नाबालिग हिरासत में

Newsमोबाइल फोन छीनने की घटना के दौरान ट्रेन से गिरकर व्यक्ति का एक पैर कटा; नाबालिग हिरासत में

ठाणे, चार अगस्त (भाषा) चलती ट्रेन से मोबाइल फोन छीनने की घटना में 26 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति को अपना बायां पैर गंवाना पड़ा और उस पर हमला करने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कल्याण रेलवे थाने के अधिकारी ने बताया कि नासिक निवासी गौरी रामदास निकम तपोवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, तभी रविवार सुबह करीब सात बजे ठाणे जिले के शहाड और अम्बिवली स्टेशन के बीच यह यह मामला हुआ।

उन्होंने बताया, ‘‘पटरियों के पास खड़े 16 वर्षीय आरोपी ने चलती ट्रेन में निकम के हाथ पर वार किया। इससे निकम का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से गिर गये। पटरियों पर गिरने के दौरान ट्रेन के पहिए की चपेट में आ जाने से उनका बायां पैर कट गया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खून से लथपथ निकम को डंडे से मारना जारी रखा और फिर पीड़ित का 20 हजार रुपये मूल्य का फोन लेकर फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद आपातकालीन सहायता घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘निकम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन बाएं पैर के कट जाने के कारण उन्हें लंबे समय तक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होगी। भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।’’

अधिकारियों के अनुसार, यह तरीका मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क के कई हिस्सों में ‘फटका’ गिरोह द्वारा अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली है। इसमें आरोपी पटरियों के पास इंतजार करते हैं और दरवाजे के पास यात्रियों पर डंडों से हमला करते हैं, जिससे उनके हाथों में मौजूद मोबाइल फोन जमीन पर गिर जाते हैं।

भाषा यासिर माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles