नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एक जायदाद का गेट बंद करने को लेकर सोमवार तड़के 37- वर्षीय एक माली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जायदाद की देखभाल का काम करने वाले संतलाल को सीने में गोली लगी।
पुलिस ने स्थानीय रियल एस्टेट एजेंट 19-वर्षीय पीयूष यादव को बुजुर्ग माली की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना डेरा गांव में श्मशान घाट के पास देर रात करीब दो बजे हुई।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पड़ोस में महिलाओं के जोर-जोर से रोने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। वहां पहुंचने पर पता चला कि एक व्यक्ति को गोली लगी थी और वह श्मशान घाट के पास बेसुध पड़ा था।’’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘जांच के दौरान पता चला कि जायदाद का गेट बंद करने को लेकर आरोपी का पीड़ित के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पीयूष ने कथित तौर पर संतलाल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।’
पूछताछ करने पर पीयूष ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
संतलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश