जयपुर, चार अगस्त (भाषा) राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस ने 1441 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ 16 लाख रुपए है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ)’ की सूचना पर नागौर जिले के पांचौड़ी थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक खेत में छापा मारकर यह कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि भेड़ गांव का श्रवणराम विश्नोई अपने खेत में अवैध डोडा पोस्त छिपाए बैठा है जिसके बाद पांचौड़ी थाने की टीम ने वहां छापा मारा। पुलिस ने वहां से 50 कट्टों में भरा 1441 किलो डोडा पोस्त बरामद किया और मौके से ही आरोपी श्रवण राम को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी श्रवणराम ने बताया कि यह डोडा पोस्त तीन दिन पहले जोधपुर जिले के करवड़ थानक्षेत्र के भवाद गांव के दिनेश बिश्नोई ने गाड़ी से भेजा था तथा वह इसे टांकला गांव के अखा राम जाट को पहुंचाने वाला था।
पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े दिनेश और अखाराम तथा अन्य सभी लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार एजीटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देश पर इनामी अपराधियों, गैंगस्टर, संगठित गिरोहों इत्यादि के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई।
भाषा पृथ्वी राजकुमार
राजकुमार