नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर सूर्यकुमार यादव तक समूचे क्रिकेट समुदाय ने इंग्लैंड पर पांचवें और आखिरी टेस्ट में छह रन से नाटकीय जीत दर्ज करने वाले भारतीय क्रिकेट के महानायकों की जमकर तारीफ की ।
भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे तब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी।
सिराज की अगुआई में भारत ने हालांकि इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट चटकाए।
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट । रोंगटें खड़े करने वाला । श्रृंखला 2 . 1। प्रदर्शन दस में से दस । भारतीय क्रिकेट के महानायकों । क्या शानदार जीत ।’’
पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा,‘‘ टीम इंडिया की शानदार जीत । टेस्ट क्रिकेट , अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप । टीम के सभी सदस्यों और कोचों को बधाई । सिराज दुनिया के किसी हिस्से में अपनी टीम को निराश नहीं करते । मैच देखकर मजा आया । शानदार प्रदर्शन प्रसिद्ध, आकाशदीप, जायसवाल, जडेजा, वॉशिंगटन, पंत । इस युवा टीम की प्रदर्शन में काफी निरंतरता थी ।’’
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा ,‘‘ शानदार खेल भारत । क्या श्रृंखला थी । दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन । मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन । शुभमन गिल और टीम को बधाई ।’’
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की तारीफ करते हुए लिखा ,‘‘ क्या शानदार प्रदर्शन । इस टीम को इस तरह से जुझारू प्रदर्शन करते और अंत तक लड़ते देखकर अच्छा लगा ।’’
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लिखा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता । तनावपूर्ण अंत, दबाव के पल और जुझारूपन । शानदार प्रदर्शन ।’’
पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा ,‘शेर का दिल और लोहे का शरीर । मोहम्मद सिराज ।’’
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा ,‘‘ सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन । जबर्दस्त जीत । शानदार टेस्ट मैच । टीम के हर सदस्य को बधाई । तुम सब ने जीता दिल ।’’
भाषा मोना सुधीर
सुधीर