नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के शीर्ष अधिकारी देश के आठ क्लबों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से मुलाकात कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोके जाने के बाद देश के फुटबॉल की ‘वर्तमान स्थिति और दिशा’ पर व्यक्त की गयी उनकी चिंताओं को दूर करने की कोशिश करेंगे।
आईएसएल के ये आठ क्लब अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। आईएसएल के आयोजक (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड – एफएसडीएल) ने राष्ट्रीय महासंघ के साथ मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) के नवीनीकरण नहीं होने पर देश की शीर्ष फुटबॉल लीग पर रोक लगा दी है।
एआईएफएफ और एफएसडीएल के बीच 15 साल का एमआरए 18 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
एआईएफएफ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ एआईएफएफ अधिकारी सात अगस्त 2025 बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में इंडियन सुपर लीग के आठ क्लबों के सीईओ के साथ भारतीय फुटबॉल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे।’’
एआईएफएफ (एआईएफएफ) के साथ ‘सकारात्मक बातचीत’ की मांग करने वाले पत्र पर बेंगलुरु एफसी, जमशेदपुर एफसी , एफसी गोवा , हैदराबाद एफसी , केरल ब्लास्टर्स , नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, ओडिशा एफसी और पंजाब एफसी ने हस्ताक्षर किए हैं।
इस पर हालांकि कोलकाता के तीनों क्लब मोहन बागान सुपर जायंट, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के साथ मुंबई सिटी एफसी और चेन्नईयिन एफसी के अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं है।
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे पिछले ने यह आश्वासन दिया था कि इस आईएसएल के आगामी सत्र का आयोजन होगा। उन्होंने हालांकि शीर्ष-स्तरीय घरेलू प्रतियोगिता के शुरू होने की तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया।
आईएसएल का सत्र आम तौर पर सितंबर से अप्रैल तक चलता है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर