29.5 C
Jaipur
Thursday, August 7, 2025

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से नौ साइबर अपराधी पकड़े गए

Newsझारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से नौ साइबर अपराधी पकड़े गए

जमशेदपुर, चार अगस्त (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे पांच नाबालिगों सहित छह साइबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसएसपी पीयूष पांडे को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर डीएसपी (मुसाबनी) संदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार दोपहर कोवाली थाना अंतर्गत खराईघुटू जंगल में छापेमारी की और इस दौरान ये लोग पकड़े गए।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, यह समूह टेलीग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग करके देश भर के पीड़ितों को गूगल समीक्षा, गेम रेटिंग और अन्य प्रचार गतिविधियों जैसे फर्जी ऑनलाइन कार्य सौंपकर प्रलोभन दे रहा था।

बयान में कहा गया है कि टीम ने जंगल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए छह युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर पीछा करने के बाद सभी को पकड़ लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कई आईफोन समेत नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए।

जांच करने पर पता चला कि कई बैंक खाते, यूपीआई आईडी और मैसेजिंग ऐप हैंडल धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़े हुए हैं।

एक अन्य घटना में राखा माइंस रेलवे स्टेशन से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

बयान के अनुसार, देश भर से लोगों द्वारा बार-बार शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद तीनों को पकड़ा गया।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles