नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) मंहगा होने की वजह से मांग प्रभावित रहने के कारण घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट जारी है। मांग और कामकाज कमजोर होने से मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में भी गिरावट है।
बाजार सूत्रों के अनुसार, दूसरी ओर, आवक कमजोर होने और सस्ते में मांग बढ़ने के कारण सोयाबीन तिलहन तथा रुपया कमजोर होने से आयातित सोयाबीन डीगम तेल के दाम मजबूत रहे। वहीं कमजोर कामकाज के कारण पाम-पामोलीन तथा सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तेल के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज दोपहर 3.30 बजे कमजोर बंद हुआ था। शिकागो एक्सचेंज में मजबूती है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातित खाद्यतेलों के मुकाबले सरसों तेल के दाम 35-40 रुपये अधिक है। महंगा होने की वजह से आम ग्राहक, सरसों की जगह सोयाबीन, पामोलीन जैसे तेल खरीद रहे हैं। बाजार में नहीं खपने के बीच कच्ची घानी की बड़ी तेल मिलों ने सरसों के दाम 150 रुपये क्विंटल तक घटाये हैं।
जब तक सरसों सस्ता नहीं होगा, उसके खपने की दिक्कत रहेगी। इन परिस्थितियों में सरसों तेल-तिलहन के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।
उन्होंने कहा कि सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक हैं।
सूत्रों ने कहा कि मूंगफली के हाजिर दाम एमएसपी से काफी कम होने तथा गुजरात में सरकारी बिकवाली होने के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में भी गिरावट आई। बिनौले में कोई विशेष कामकाज नहीं है और मांग कमजोर रहने से बिनौला तेल में भी गिरावट है। बिनौला के मुकाबले पामोलीन सस्ता है और पामोलीन के मुकाबले बिनौला रिफाइंड तेल मंहगा होना भी गिरावट का कारण है।
सूत्रों ने कहा कि लिवाली की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन तथा रुपया कमजोर होने से आयात की लागत बढ़ने के कारण सोयाबीन डीगम तेल में सुधार देखने को मिला।
उन्होंने कहा कि रुपये की कमजोरी की वजह से पाम-पामोलीन के दाम में भी स्थिरता देखी गई। वहीं कमजोर कामकाज के बीच सोयाबीन दिल्ली एवं इंदौर तेल कीमतें भी स्थिर बनी रहीं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,225-7,275 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,215-2,515 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,625-2,725 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,625-2,760 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,825 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,725 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,825-4,875 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,525-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण