भुवनेश्वर, चार अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने ओडिशा के गंजाम और गजपति जिलों में सैकड़ों निवेशकों के साथ कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में बेंगलुरु स्थित एक चिटफंड कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस को 2018 से चकमा दे रहे शिवकुमार गंगाधरन उर्फ जी. शिवकुमार को आखिरकार सीबीआई की एक टीम ने तमिलनाडु के करूर से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ‘राइटमैक्सटेक्नोट्रेड इंटरनेशनल लिमिटेड’ का निदेशक था।
अधिकारियों ने बताया, ‘भुवनेश्वर से आई सीबीआई टीम ने उसे तीन अगस्त को गिरफ्तार किया और विशेष सीजेएम अदालत में पेश किया, जिसने उसे 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।’
चिटफंड कंपनी 10,000 रुपये की एकमुश्त जमा राशि पर 33 महीने तक 1,000 रुपये मासिक रिटर्न का वादा कर रही थी।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत