अगरतला, चार अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) ने बांग्ला को ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहने के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना की है।
बंग भवन के प्रभारी अधिकारी को हाल ही में लिखे गए पत्र में दिल्ली पुलिस ने विदेशी अधिनियम मामले में अपनी जांच में सहायता के लिए ‘बांग्लादेशी भाषा में लिखे पाठ’ वाले दस्तावेजों के अनुवाद के लिए एक अनुवादक की मांग की है। ‘बंग भवन’ राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिम बंगाल सरकार का गेस्ट हाउस है।
टीएमपी अध्यक्ष प्रद्योत देबबर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस द्वारा बांग्ला को ‘बांग्लादेशी भाषा’ कहना बेहद चिंताजनक है। आज यह बांग्ला है, कल कोई और भाषा हो सकती है। बांग्लादेशी भाषा जैसी कोई चीज होती ही नहीं। ’’
देबबर्मा ने कहा, ‘‘हम यह कैसे भूल सकते हैं कि हमारा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ भी मूल रूप से टैगोर द्वारा बांग्ला में रचित था? दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाइयां अतिवादी विचारों को बढ़ावा देती हैं और मोहम्मद यूनुस जैसे लोगों को हमारे देश की छवि धूमिल करने का मौका देती हैं।’’
देबबर्मा ने कहा कि वह किसी भी समुदाय पर कोई भी भाषा थोपने के सख्त खिलाफ हैं।
टीएमपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘लेकिन भारतीयों के रूप में, हमें अपनी सभी भाषाओं के प्रति सम्मान बनाए रखना चाहिए चाहे वह कोकबोरोक, बांग्ला, तमिल, असमिया, मिजो, बोडो या हिंदी या यहां तक कि अंग्रेजी हो। ’’
टिपरा मोथा पार्टी त्रिपुरा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा है।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश